मधेपुरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: भारी मात्रा में सामान बरामद, तीन गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के गम्हरिया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री को गम्हरिया पुलिस व पिपरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर किया खुलासा.  

मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन अभियान के छापेमारी के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड संख्या 05 में मिथिलेश राम उर्फ ओमप्रकाश राम अपने घर में अवैध हथियार बनाते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में गम्हरिया थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा, पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, एसआई जयंत कुमार सिन्हा, एएसआई रामबचन प्रसाद के साथ मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम के घर छापामारी किया गया. जहां अवैध मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे. पुलिस ने हथियार बनाने वाले सामान के साथ मिथिलेश राम उर्फ ओमप्रकाश उम्र 45 वर्ष, सौरभ कुमार उम्र 16 वर्ष, सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष, सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

समकालीन अभियान के छापेमारी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराही वार्ड नं 5 में मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम अपने घर में सभी परिवार मिलकर अवैध हथियार बनाने का काम करते हैं. उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा नेतृत्व में पु.अ.नि. अरविन्द कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष' गम्हरिया थाना, पु.अ.नि. जयंत कुमार सिन्हा, स.अ.नि. रामबच्चन प्रसाद, साथ ही सशस्त्र बल एवं चौकीदार के साथ ग्राम पिपराही वार्ड नं 5 स्थित मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम के घर छापेमारी किया गया जिसमें निम्नांकित सामान बरामद किया गया :

बरामद सामान

(1) मास्केट राईफल (जिसका बट की लम्बाई 14 इच, बॉडी की लम्बाई 4 इंच, बैरल की लम्बाई 29 इंच)- 1 पीस, (2) देशी कट्टा जिसमें बैरल के नीचे लकड़ी लगा हुआ जिसके बट की लम्बाई 5 अंगुली, बॉडी की लम्बाई 6 अंगूली, बैरल की लम्बाई ए2 बीत्ता - 1 पीस, (3) देशी कट्टा जिसका बट की लम्बाई 5 अंगूली बॉडी की लम्बाई 7 अंगूली, बैरल की लम्बाई 2 बीत्ता- 1 पीस, (4) अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा जिसकी बट की लम्बाई 6 अॅगूली, बॉडी की लम्बाई 6 अंगूली बैरल की लम्बाई 2 बीत्ता 8 अंगूली- 2 पीस (5) अर्द्धनिर्मित रिवोल्वर (सिक्सर) जिसका बैरल की लम्बाई 5 अंगूली (6) रिवोल्वर का चेम्बर चकरी - 01 पीस, (7) लोहा का पाइप जिसकी लम्बाई 3 बीत्ता 6 अंगूली 4 पीस, (8) लोहा का पाईप जिसकी लम्बाई 04 बील्ला (9) लोहा काटने वाला सिंगल धार का ब्लेड -06 पीस (10) लोहा काटने वाला सिंगल धार का टूटा हुआ 5 पीस, (11) लोहा काटने वाला फेम सहित सिंगल धार का ब्लेड - 1 पीस (12) रेती (पाँच प्रकार का) 7 पीस, लोहा डीज ब्लेड- 1 पीस, (13) लम्बाई नापने वाला फीता 15 मीटर वाला- 1 पीस, (14) लोहा का पाईप जिसकी लम्बाई 6.5 इंच -2 पीस, (15) लोहा का पाईप जिसकी लम्बाई 7 इंच-1 पीस (16) लोहा का बना सुम्मा 4 पीस, (17) लोहा का बना छेनी -5 पीस, (18) लोहा का हथौड़ी 2 पीस, (19) लोहा का पाईप जिसकी लम्बाई 9.5 इच-1 पीस, (20) लोहा का स्प्रींग 1 पीस, (21) लोहा का स्क्रू ड्राईवर 1 पीस (22) पीला रंग का ग्लेन्डर मशीन-1 पीस (23) छोटा ड्रील मशीन-1 पीस, (24) लोहा का सिकन्जा-1 पीस, (25) लोहा के प्लेट का बना हथियार का खाई 6 पीस, (26) रेल पटरी का लोहा बेस जिसकी लम्बाई 7 इच-1 पीस, (27) लोहा का सरसी-2 पीस, (28) हवा देने वाला माथी - 01 पीस, (29) लोहा को चिकना करने वाला फलप डीस-10 पीस (30) फाईरिंग पीन अर्द्धनिर्मित 02 पीस, (30) ट्रीगर अर्द्धनिर्मित 02 पीस, (31) कॉटी का टुकड़ा 05 पीस, (32) पत्तर जिसका लम्बाई 10 इच-02 पीस, (33) छतरी का कमानी का टुकड़ा 01 पीस, (34) डाईल रिच 12-14 का - 01 पीस, (35) टॉर्च का टुकड़ा 04 पीस, (36) दरवाजा का हैण्डल 02 पीस, (37) लोहा प्लेट का टुकड़ा 13 पीस, (38) लोहा का टुकड़ा 07 पीस, (39) मोटर साईकिल के डिक्की का फ्रेम का टूटा हुआ भाग-01 पीस, (40) गोलाकार लोहा का रड जिसका लम्बाई 08 इंच-04 पीस. (41) मोटर साईकिल के दाहिना भाग का आईना-01 पीस (42) दो जिन्दा कारतुस जिसके पेन्दी पर KF SMM लिखा हुआ, (43) तीन फायर किया हुआ कारतूस जिसके पेन्दी पर KF SMM लिखा हुआ (44) एक गोली का अग्र भाग, (45) एक लकड़ी का छोटा टुकड़ा 01 पीस बरामद हुआ.

गिरफ्तार अभियुक्त :- 03

01. मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम उम्र करीब 45 वर्ष पिता- नकछेदी राम, 02. सौरभ कुमार उम्र करीब 16 वर्ष, पिता मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम 3. सुनिता देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति मिथिलेश राम उर्फ ओम प्रकाश राम सभी सा० पिपराही वार्ड नं0-5 थाना गम्हरिया जिला मधेपुरा.




मधेपुरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: भारी मात्रा में सामान बरामद, तीन गिरफ्तार मधेपुरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: भारी मात्रा में सामान बरामद, तीन गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.