बैठक को मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पप्पू ने संम्बोधित करते हुए कहा कि संघ शिक्षकों की समस्या गंभीर बनी हुई है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु शिक्षकों को समस्याओं से निजात दिलानी होगी।
श्री पप्पू ने स्पष्ट कहा कि सरकार एवं शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शिक्षकों की समस्या निदान होने की बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है। परंतु उसे निदान करने हेतु सक्षम पदाधिकारी कहीं भी गंभीर नहीं है। जिस कारण शिक्षकों को विद्यालय के शैक्षणिक कार्य छोड़ कर आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है । प्रदेश अध्यक्ष श्री पप्पू ने बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति विभाग नहीं कर उनकी कार्य क्षमता को घटा रही है. वहीँ दिव्यांग एवं महिला शिक्षिकाओं को स्थानांतरण की सुविधा होने के बावजूद भी उस लाभ से वंचित रख कर उन्हें अपने कार्य के प्रति निष्क्रिय कर डाला है।
कहा कि ऐसी हालत रही तो शिक्षा व्यवस्था दिनोंदिन चौपट होती रहेगी । समय पर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होना, बकाए वेतन भुगतान लंबित रखना सबसे बड़ी समस्या है। वहीँ अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को नियुक्ति नहीं करना विभाग की लापरवाही का द्योतक है. 15% की वेतन वृद्धि में विभिन्न त्रुटियां कर शिक्षकों की वेतन को कम कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से शिक्षकों का आर्थिक, मानसिक, शारीरिक शोषण होता है| स्थिति ऐसी रही तो अगस्त माह में व्यापक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
जिला अध्यक्ष संजय कुमार एवं जिला सचिव भुवन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निदान संघ लगातार करती रही है. ज्वलंत उदाहरण के तौर पर कनीय वरीय शिक्षकों का वेतन समतुल्य करना, नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करवाना संघ की बड़ी उपलब्धि है. शिक्षकों की हर समस्या पर संघ गंभीर है । सभी शिक्षकों को संघ के प्रति एकजुट रहने की आवश्यकता है । संघ से जुड़ने हेतु 31 जुलाई तक सभी शिक्षक प्रखंड स्तर पर अपनी सदस्यता ग्रहण कर ले ताकि सदस्यों के प्रति संघ सदैव तत्पर खड़े रहे | द्वय नेता ने स्पष्ट कहा कि शिक्षक अपनी समस्या संघ के समक्ष बेहिचक रखें ।
बैठक में प्रखंड कमिटी का विस्तार सर्वसम्मति से किया गया जिसमें प्रखंड सचिव -अजय प्रभाकर, प्रखंड कोषाध्यक्ष-प्रशांत कुमार , उपाध्यक्ष -शिवानी प्रिया, भरत दास, संयुक्त सचिव -कर्पूरी ऋषिदेव, नगर पंचायत से संयुक्त सचिव-सहनाज प्रवीण, उपाध्यक्ष-उदय कुमार नामित हुए ।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड सचिव निशांत ठाकुर, अजय कुमार, विनोद कुमार भगत, शिवानी प्रिया ,मो0 सजावुल,रविन्द्र रवि,अरविन्द सिंह, वासुदेव यादव, शिवेंद्र कुमार, नरेश यादव, अनिल कुमार, अशोक कुमार यादव, सरिता कुमारी, तमन्ना खातुन, तवस्सुम खातुन, मो0जियाउल हक, दिनेश राम, उमेश ऋषिदेव,उमेश कुमार, अमर कुमार रोशन, भारती श्यामला देवी, मंटु पासवान, ममता कुमारी, दीपक पासवान, मनोज कुमार, कुमारी, रेखा कुमारी, पूनम,उषा कुमारी, सदानंद यादव, मनोज रजक, अमलेश कुमार, मनोज कुमार रोशन, श्यामानन्द दास, सदानंद यादव,अरविंद कुमार अमर, दीपचंद्र पासवान सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2022
Rating:


No comments: