बैठक में एसडीएम स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों की राय ली। वहीं स्वतंत्रता दिवस मनाएं जाने के रूप रेखा पर चर्चा की। एसडीएम ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो के अलावे सभी विभागों में झंडोत्तोलन को लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी के लिए आयोजक मंडल को अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों के भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो से निकलने वाली प्रभातफेरी और झांकी कार्यक्रम को बेहद ही आकर्षक बनाएं जाएं। । वहीँ अनुमंडल स्तर से होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लेने बच्चे की सूची अभी से तैयार कर करने सलाह दी गई ।
मौके पर एलआरडीसी कुंदन कुमार ने कहा इस बार स्वतंत्रता दिवस को सफलतापूर्वक मनाये जाने मे सभी पदाधिकारीयो का अपेक्षित सहयोग एवं सभी प्रतियोगिता मे चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे एवं विद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा । मौके पर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, बीडीओ प्रभात केसरी, निर्वाची पदाधिकारी ललित कुमार, बीईओ निर्मला सिन्हा, डा ए.के. मिश्रा, प्रो.रविन्द्र कुमार, भाजयुमो नेता अरविंद सिंह, जदयू नेत्री अन्नू देवी, कमलेश्वरी मेहता, पंसस पिंकू सिंह, अर्जुन पासवान, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, प्रकाश मिश्र, राजद नेता अयूब अली, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, अजय मंडल के अलावे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो के प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधि के अलावे समाजसेवी उपस्थित थे ।
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: