मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन दास ने कहा कि विहिप के उद्देश्य एवं आवश्यकता के मुताबिक संघ के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे । जिसमें सर्व सम्मति से मंत्री पद के लिए ललन जी, महामंत्री पद पर विकाश जी, समरसता प्रमुख ईश्वर जी, मिलन केंद्र प्रमुख मुकेश महाराज, सत्संग प्रमुख गौरव, गोरक्षा प्रमुख आशीष राणा, संयोजक कुंदन मेहता, मठ मंदिर प्रमुख राकेश छोटू को चयनित किया गया । वहीँ मंत्री पद के लिए पांडव जी, समरसता प्रमुख और नितीश कुमार गुप्ता, मिलन केंद्र प्रमुख मिथुन कुमार मेहता, सत्संग प्रमुख गंगाधर मंडल, उप संयोजक बाबू साहेब तथा मठ मंदिर प्रमुख कुणाल सिंह को मंजौरा पंचायत के लिए मनोनीत किया गया ।
बैठक में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ के सदस्य जिला मार्ग प्रमुख जितेंद्र सिंह, प्रखंड उप संयोजक विष्णु कुमार, विकास कुमार, मनजीत कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, गोलू, रवि सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 15, 2022
Rating:

No comments: