प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर ही दोनों की साँसें बंद हो चुकी थी फिर भी तसल्ली के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर महताब आलम ने बताया कि यहां जब दोनों को लाया गया था उससे पहले ही मौत हो चुकी थी.
गौरतलब हो कि मिट्ठू पोद्दार के मामले में बताया जा रहा है कि इसका ससुराल भी रजनी ही पड़ता है और वहीं से कबाड़ी का सामान लेकर मुरलीगंज की ओर आ रहा था. मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पंचनामा के बाद लाश को अन्त्यपरीक्षण हेतु मधेपुरा भेज दिया गया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2022
Rating:


No comments: