मुरलीगंज बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर देर शाम 8:00 बजे रजनी पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर आगे रजनी प्रसादी चौक से नाश्ता लेकर अपनी ममेरी बहन के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे नव युवक सड़क पर रखे मक्के के ढेर से टकरा गया, टक्कर के उपरांत दोनों हाइवे पर गिर पड़े. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठी लड़की की हालत गंभीर हो गई, आनन-फानन में उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया.
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मोटरसाइकिल चला रहे नवयुवक बाबुल कुमार ने बताया कि वह अपने ननिहाल कोल्हायपट्टी आया था तथा अपनी ममेरी बहन पुनीता कुमारी उम्र 18 वर्ष पिता बिंदेश्वरी पासवान घर कोल्हायपट्टी वार्ड नंबर 1 को पीछे बैठा कर रजनी प्रसादी चौक से लिट्टी लाने के लिए गया था. वापस लौटने के क्रम में सड़क पर रखे मक्के की ढेरी से टकरा गया, जिसमें लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार पांडे द्वारा बेहतर चिकित्सा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मोटरसाइकिल चालक टकराया मक्के के ढेर से, पीछे बैठी लड़की की स्थिति गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2022
Rating:

No comments: