मुरलीगंज मधेपुरा एनएच 107 पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दो युवक को तेज रफ्तार से आ रहे कार ने ठोकर मारी.
मौके पर दोनों युवक की हुई मौत मृतक के विषय में कहा जाता है कि मृतक जोरगामा पंचायत के मीरगंज वार्ड नंबर 111 नागेश्वर पासवान के पुत्र पुना पासवान और दिनेश ठाकुर के सुपुत्र गोलू ठाकुर के रूप में की गई है. दोनों डाक बम जाने की तैयारी के लिए सुबह में दौड़ लगाया करते थे.
इसी क्रम में पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका नंबर नंबर बीआर 31जे 8785 जो तेज रफ्तार में आ रही थी, पहले तो इस दोनों को ठोकर मारी फिर बगल के मकान में ठोकर मारते हुए 5 फीट नीचे गड्ढे में जा गि.री प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर को गाड़ी से निकालकर जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दो युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2022
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2022
Rating:


No comments: