मधेपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल आठ हजार इक्यावन मामलों का निष्पादन उभय पक्षकारों के बीच सुलह के आधार पर कराया गया वहीं चार करोड़ चौंतीस लाख साठ हजार नौ सौ रुपये की वसूली भी की गई.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रमेश चन्द मालवीय के द्वारा की गई.
इस मौके पर जिला जज श्री मालवीय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार माधवेन्द्र व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा सभी बेंचो का मुआयना कर पक्षकारों को लोक अदालत के महत्व से अवगत भी कराया गया.
लोक अदालत में 22 हजार मामले निष्पादन के लिये प्रस्तुत किये गए थे. जिसमें कुल 8051 मामले निष्पादित किये गए.
वहीं चार करोड़ चौंतीस लाख साठ हजार नौ सौ रुपये की वसूली भी की गई. मामलों के निष्पादन के लिये सात बेंचो का गठन किया गया था.
(विधि संवाददाता)
राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित किये गए 8051 मामले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2022
Rating:
No comments: