इस बावत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एसडीओ नीरज कुमार और डीएसपी अजय नारायण के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम के साथ अवैध शराब निर्माण और बिक्री को लेकर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में सबसे पहले लालपुर वार्ड नंबर 1 के मांगेन सरदार के घर की गई. जहां से पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ मांगेन को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद अजित सरदार के घर छापामारी की गई, जहाँ अंधेरे का फायदा उठा कर सभी तस्कर भागने में कामयाब रहे लेकिन शौचालय के पीछे से टीम ने 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया. जबकि पास में ही पुआल से ढंका हुआ आठ गैलन में लगभग 120 लीटर जावा पाश पाया गया. जिसे वहीं घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया.
अंत मे गिद्धा वार्ड नंबर 3 में चंदेश्वरी सरदार के घर में छापेमारी की गई. उसके घर से दो गैलन में लगभग 30 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद हुआ. जबकि शौचालय में छिपाकर रखा हुआ 12 गैलन लगभग 180 लीटर जावा पाश पाया गया. साथ ही पास में ही जमीन खोदकर रखा हुआ आठ गैलन यानि लगभग 120 लीटर जावा पाश बरामद हुआ. सभी जावा पाश को वहीं विनष्ट कर दिया गया.
मौके पर एसडीओ नीरज कुमार, डीएसपी अजय नारायण, उत्पादक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अरूण कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

No comments: