एनएच 107 बेलदौर नहर के किनारे शौच करने गए दो युवक को मारी गोली

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के बेलदौर नहर के पास शौच करने गए दो युवकों को गोली मार घायल कर दिया गया है. इस बावत घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि पड़वा नवटोल के नहर पर गांव के दो युवकों को गोली मारी गई है. 

युवक पड़वा नवटोल वार्ड संख्या तीन निवासी सनोज मुखिया व पड़वा नवटोल वार्ड संख्या पांच निवासी मुकेश कुमार पासवान शौच करने गए थे. इसी दौरान दो हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने सबसे पहले दोनों में से एक युवक को गोली मारी. यह देख दूसरा युवक उसे बचाने गया तो उसे भी अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई. गोली मुकेश के छाती के पास में लगी जबकि सनोज के पेट में गोली लगी. 

दोनों को गंभीर अवस्था में मुरलीगंज पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार कर दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं सनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.


एनएच 107 बेलदौर नहर के किनारे शौच करने गए दो युवक को मारी गोली एनएच 107 बेलदौर नहर के किनारे शौच करने गए दो युवक को मारी गोली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 12, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.