युवक पड़वा नवटोल वार्ड संख्या तीन निवासी सनोज मुखिया व पड़वा नवटोल वार्ड संख्या पांच निवासी मुकेश कुमार पासवान शौच करने गए थे. इसी दौरान दो हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने सबसे पहले दोनों में से एक युवक को गोली मारी. यह देख दूसरा युवक उसे बचाने गया तो उसे भी अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई. गोली मुकेश के छाती के पास में लगी जबकि सनोज के पेट में गोली लगी.
दोनों को गंभीर अवस्था में मुरलीगंज पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार कर दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं सनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
No comments: