इस बावत जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इनमें तीन बड़े शराब माफिया हैं, जो बाहर से शराब मंगाकर मुरलीगंज क्षेत्र में सप्लाई करते हैं.
गिरफ्तार अपराधी में से 7 अपराधियों का पूर्व से ही शराब कारोबार से संबंधित आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तारी के क्रम में इनलोगों के पास से गाँजा, शराब तथा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है तथा इनलोगों ने शराब के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई और लोगों के इस धंधे में शामिल होने की बात बतायी है.
इस संदर्भ में मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आठों कारोबारियों को जेल भेजा गया.
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार, गुड्डू पौद्दार, पिन्टू पौद्दार, विजय मंडल, पाण्डव कुमार, मन्नु कुमार, ओमप्रकाश कुमार, सूरज कुमार के पास से 1 किलो 200 ग्रा० गांजा, 180 एम एल की 8 शराब की बोतल, 2 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.

No comments: