पहला लीग मैच: खगड़िया ने पटना को 34 रनों से हराया

पुरैनी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में अरूण कुमार सिंह शिक्षक मेमोरियल अंतर राज्य टी 20 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन निषाद ने विधिवत फीता काटकर किया। 

पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन निषाद ने एक शिक्षक की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन करने पर  आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों  खेलकूद की प्रतिभाओं को भी निखारना चाहिए। सभी खिलाड़ी लगन के साथ खेले और सभी का नाम रोशन करें। खेल के माध्यम से जहां लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं वही यह खिलाड़ियों के लिए सबसे स्वास्थ्य मनोरंजन के साथ-साथ आत्मबल बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका है। 

टूर्नामेंट का पहला लीग मैच पटना बना खगड़िया के बीच खेला गया। जहां खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें खगड़िया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाया।

रनों का पीछा करने उतरी पटना कि टीम ने 17 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

मौके पर संयोजक आलोक राज, संरक्षक उमेश सहनी, सचिव बिलास शर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, उपाध्यक्ष जुबेर आलम, प्रवक्ता सह मुखिया विनोद कामली निषाद, संयुक्त सचिव अफरोज आलम , व्यवस्थापक गौरव राय, मंच प्रभारी वसीम अख्तर, आर्यन रस्तोगी, डॉ विनोद साहनी, मुन्ना ठाकुर,बालाजी कौशल सुल्तानिया, राजीव यादव , मीडिया प्रभारी प्रदीप आर्य, सुरेंद्र ,अभिषेक आचार्य, प्रभाष कुमार, अफजल राज वहीं उद्घोषक इंजीनियर शैलेंद्र, अवधेश आर्य राजू स्टार, रामप्रवेश आदि मौजूद थे।

पहला लीग मैच: खगड़िया ने पटना को 34 रनों से हराया पहला लीग मैच: खगड़िया ने पटना को 34 रनों से हराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.