वार्ड सचिव चुनाव में कहीं आसानी से हुए चयनित तो कहीं रहा विवाद

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत के कुल 12 वार्ड में कहीं आसानी से चयनित हुए वार्ड सचिव तो कहीं विवादों की वजह से स्थगित करना पड़ा वार्ड सचिव का चुनाव. 

मालूम हो कि वार्ड कार्यान्वयन प्रबंधन समिति के लिए वार्ड सचिव के  चुनाव के लिए आज चौसा पश्चिमी पंचायत के कुल 12 वार्ड में आम सभा के माध्यम से वार्ड सचिव के चुनाव की तिथि जारी किया गया था. इसके लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई थी जहाँ  वार्ड न0 02, 03 और 08, 09, 10, 12 में विवाद के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया वहीं वार्ड नंबर 7, 11 में पर्यवेक्षक नहीं आने से ग्रामीणों ने आक्रोश देखा गया. इसके बाद इसकी सूचना लिखित रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई. वहीं वार्ड नं0 01 अमित कुमार वार्ड नंबर 4 में मनीष कुमार वार्ड नंबर 5 में मोहम्मद महबूब वार्ड नंबर 6 में सौरभ कुमार को  चयनित किया गया।


वार्ड सचिव चुनाव में कहीं आसानी से हुए चयनित तो कहीं रहा विवाद वार्ड सचिव चुनाव में कहीं आसानी से हुए चयनित तो कहीं रहा विवाद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.