इस दौरान मंत्री ने एसपी राजेश कुमार से चलभाष पर वार्ता कर कहा कि जल्द इस मामले में अपराधियों को करें गिरफ्तार और स्थानीय थानेदार का स्थानान्तरण कर दिया जाय. चूँकि थानेदार की स्थानीय लोग कर रहे हैं काफी शिकायत.
हालांकि इस मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार ने मंत्री को दिया भरोसा, कहा कि एक से दो दिनों के अंदर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रदीप साह जदयू के अच्छे नेता थे. इनकी हत्या हो जाने से खासकर मुझे काफी चिंता है. हमने इस मामले में डिप्टी सीएम व एसपी से बात की है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. साथ ही स्थानीय थानेदार का लोग शिकायत कर रहे हैं तो उन्हें भी हटाकर किसी अच्छे थानेदार को दिया जाएगा. सम्भवतः हम सीएम से भी इस मामले में बात करेंगे. तत्काल मृतक परिजनों को सहायता की जाय. उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ताकि इस इलाके में अमन चैन मिल सके.
No comments: