मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा देकर वापस अपने घर आ रहा था, इसी क्रम में पथराहा चौक के समीप पहले से घात लगाए दो अज्ञात अपराधी बैठे थे। परीक्षार्थियों को रोककर पहले बाइक की चाबी और मोबाइल मांगा. बाइक का चाबी और मोबाइल नहीं देने पर उसे गोली मार दी. जिसके बाद परीक्षार्थी बुरी तरह से जख्मी हो गया.
आनन-फानन में उन्हें घायल को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक का नाम तफन कुमार बताया जा रहा है जो मधेपुरा डिग्री कॉलेज से परीक्षा देकर वापस अपने गांव लतराहा की ओर जा रहा था। घायल युवक का इलाज सहरसा के निजी अस्पताल में चल रहा है।
घैलाढ़ थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दिया गया है लगातार इस मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
No comments: