आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित कार्यक्रम में भारतीय स्वाधीनता संग्राम से सम्बंधित कोई एक दृश्य विषय पर स्थल चित्रकारी और स्वाधीनता संग्राम और युवा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई. आयोजन समिति के सचिव डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. भुपेन्द्र ना. यादव मधेपुरी, प्रो. जगदीश ना.प्रसाद, डॉ.रविरंजन कुमार, ई. मुकेश कुमार, मनीषा कुमारी, अंकेश कुमार, सौरभ कुमार, मिनटु कुमार, नितिश कुमार एवं धिरज कुमार उपस्थित थे.
संयोजक रंगकर्मी ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा और अंतिम चरण सात फरवरी को सम्पन्न होगा. उक्त अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में बिहार में स्वाधीनता आंदोलन- मधेपुरा के संदर्भ में और सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित हुई. बताया गया कि 58 वां सुशान्त जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पण सह पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
No comments: