वायरल वीडियो के आधार पर नवनिर्वाचित मुखिया के पति पर मुकदमा दर्ज

मधेपुरा जिले मुरलीगंज के भतखोरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रानी सिंह, पति रतन सिंह पर मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज, बीडीओ ने करवाया मामला दर्ज. 


दरसअल पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद रतन सिंह ने एक वायरल वीडियो में खुद कहा कि मतगणना के दौरान ईवीएम तोड़वा कर 300 वोट हमने मैनेज करवाया और चुनाव जीत गए. इस वारयल वीडियो पर डीएम श्याम बिहारी मीना ने लिया तत्काल संज्ञान और मुरलीगंज बीडीओ को दिया सख्त निर्देश जिसके बाद बीडीओ ने इलेक्शन के क़ानून के तहत करवाया मुखिया पति रतन सिंह पर मामला दर्ज.

(

                                                                   (वायरल वीडियो)


मामला मुरलीगंज थाना काण्ड संख्या 428/ 2021 के रूप में आईपीसी की धारा 188, 171 (G), 353 तथा 500 के तहत दर्ज किया गया है.

मामले में जहाँ मुखिया पद के प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठाया था वहीँ बाद में मुखिया पति ने इसे साजिस बताया था, पर अब चूंकि मामले में FIR दर्ज हो चुका है इसलिए अब देखना है कि पुलिस अनुसंधान में मामला क्या रंग लाता है.

वायरल वीडियो के आधार पर नवनिर्वाचित मुखिया के पति पर मुकदमा दर्ज वायरल वीडियो के आधार पर नवनिर्वाचित मुखिया के पति पर मुकदमा दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.