बेलो में 43 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिहारीगंज बना विजेता

मुरलीगंज प्रखंड के बेलो पंचायत में खेल कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर 43 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल आयोजन किया गया। गुरुवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आदिवासी आजाद क्लब शाहपुर अरार बनाम बिहारीगंज के बीच खेला गया । बिहारीगंज की टीम ने आदिवासी आजाद क्लब शाहपुर अरार को एक गोल के मुकाबले दो गोल से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। 43 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव मंच पर उपस्थित थे.


मैच समाप्ति के उपरांत मंच का अध्यक्षता करते हुए बेलो पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया दयानंद कुमार यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. शरीर के शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास में खेलो की अहम भूमिका है।


वहीं विजेता टीम को अतिथियों द्वारा कप प्रदान किया गया एवं विजेता टीम को शांति मोटर्स टीवीएस शोरूम मुरलीगंज के प्रोपराइटर अमित आनंद की तरफ से ₹11000 की नगद राशि उपहार दी गई। वही विजेता टीम को भी ट्रॉफी प्रदान कर इनाम की राशि दी गई.


इसमें मुख्य अतिथि के रूप मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव , उमाशंकर यादव , स्टेट बैंक मुरलीगंज के शाखा प्रबंधक वासुदेव उरांव, विशिष्ट अतिथि  जीतापुर मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार ,सरपंच छोटे सरदार उर्फ सिटू ,परवा नवटोल मुखिया मदन यादव, पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव ,सकरपुरा बेतोना मुखिया राजाराम मुखिया ,रामेश्वर यादव , मेला अध्य्क्ष अमित आनंद ,सी एस पी प्रबंधक राजीव रंजन उर्फ टुनटुन समाज सेवी  विजय यादव , ,पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार पिंटू पूर्व सरपंच भूदेव शर्मा, समिति चंद्रकांत राम,मणिकांत कुमार , वक्ता रूपक कुमार , रीगन कुमार ,सिंटू कुमार, मुख्य निर्णायक अरविंद यादव ,वक्त रूपक कुमार ,संतोष यादव ,अशोक मंडल ,प्रणेश कुमार ,संटू कुमार, बिहारी,अनिल यादव  , सुरेश यादव, बालकृष्ण यादव मेला कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे  ।

बेलो में 43 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिहारीगंज बना विजेता बेलो में 43 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिहारीगंज बना विजेता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.