बताया गया कि पुर्णियां जिले के बरहरा कोठी थाना स्थित बरहरा निवासी 52 वर्षीय अब्दुल मन्नान अपने पड़ोसी 35 वर्षीय युवक मोहम्मद शाऊद के साथ टीवीएस अपाचे बाइक से शनिवार को तकरीबन 10 बजे अपने पुत्र वधू के मायके व सुपौल जिले के जदिया थाना स्थित फुलकाहा गांव आए हुए थे. अपने समधी के यहां खाना के पश्चात तकरीबन साढ़े 3 बजे अपने पुत्र वधू के भाई मोहम्मद अजबुल को भी साथ कर अपनी बाइक से अपने घर बरहरा कोठी लौट रहे थे.
कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित बिशनपुर वार्ड नंबर 6 पैक्स गोदाम के समीप पहुंचते ही एकाएक ट्रैक्टर के टेलर से बाइक में जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया. जिसके कारण बाइक सवार उक्त तीनों व्यक्ति नीचे सड़क पर गिर गए. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में बाइक सवार सभी 3 व्यक्ति को कुमारखंड सीएचसी लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने 52 वर्षीय अब्दुल मन्नान और इनके पड़ोसी 35 वर्षीय युवक व बाइक चालक मोहम्मद शाऊद को मृत घोषित कर दिया. वहीं फुलकाहा गांव निवासी मोहम्मद अजाबुल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. बाद में घायल बाइक स्वर को हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
No comments: