जनसँख्या समाधान फाउन्डेशन के तत्वावधान में प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न

मधेपुरा में जनसँख्या समाधान फाउन्डेशन के तत्वावधान में आज जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में रासबिहारी हाई स्कूल मैदान के सामने भव्य "प्रतिज्ञा दिवस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम भारत माता एवं तिरंगे ध्वज को नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भारत माता के तैल चित्र एवं तिरंगे को साक्षी मानकर जिलाध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों को संकल्प पत्र का वाचन कर संकल्प (प्रतिज्ञा) दिलवाया.


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व के कुल भूक्षेत्र का लगभग 2.5 % भाग भारत के पास है, किन्तु विश्व की लगभग 17 % जनसँख्या भारत में निवास करती है और ये दिन प्रतिदिन अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है. जिसके सामने देश का संसाधन बौना पड़ता जा रहा है.


उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए समाज एवं सम्पूर्ण राष्ट्र को जगाने की आवश्यकता है, जिसके लिए हम सब कृतसंकल्पित होकर आज प्रतिज्ञा लेते हैं कि जबतक देश में एक सख्त जनसँख्या क़ानून नहीं बन जाता है, तब तक हम सभी इस आन्दोलन को और अधिक बढ़ाते रहेंगे.


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एन.एन.एस. के पदाधिकारी जयकृष्ण यादव मौजूद थे. कार्यक्रम में अपने उदगार व्यक्त करने वालों में जिला उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार (अधिवक्ता) नवीन कुमार जिला मीडिया प्रभारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा चम्पा देवी, प्रदेश महासचिव रीता राय, साबरमती, समाजसेवी जटाशंकर कुमार, राजीव यादव, निभा झा, श्वेता कुमारी, अर्पणा कुमारी, गरिमा उर्विशा, लक्की देवी, चन्दन भारती, अशोक कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

(नि. सं.)

जनसँख्या समाधान फाउन्डेशन के तत्वावधान में प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न जनसँख्या समाधान फाउन्डेशन के तत्वावधान में प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.