वर्षों बाद देखेंगे इस बार दिवाली की रंगीनियों को, 15 मोतियाबिंद रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन कर दी नई आँखें

मधेपुरा में आनंद आँख अस्पताल ने रोटरी क्लब, मधेपुरा के साथ मिलकर 15 मोतियाबिंद के मरीज को दिवाली का बेहतरीन तोहफा दिया है. कई वर्षों से धुंधला या बेहद कम देख रहे इन मरीजों को अब उनकी आँखें नई जैसी दिख रही हैं. जाहिर है वर्षों बाद सबकुछ साफ़ दिखाई देने के बाद इनकी ख़ुशी की कोई सीमा नहीं है.


दरअसल इन्हें ये तोहफा आनंद आँख अस्पताल, मधेपुरा के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित आनंद ने रोटरी क्लब, मधेपुरा के सहयोग से दिया है. इन सभी मरीजों का सफल इलाज न सिर्फ बिलकुल मुफ्त किया गया है बल्कि इन्हें दवा और चश्मा भी नि:शुल्क मुहैया कराया गया है.


डॉ. अमित आनंद कहते हैं कि रोटरी क्लब, मधेपुरा लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निर्वाह कर रहा है. इससे पहले भी संस्था के सौजन्य से कई मरीजों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है. संस्था में जिले के कई नामी और अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को लगातार राहत दिलाने का कम कर रहे हैं. 15 मरीजों के सफल ऑपरेशन के बाद मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. के. मधुकर, डॉ. राकेश रोशन, बैंक अधिकारी कुंदन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.


जाहिर है, इन 15 नेत्र रोग से ग्रसित रहे मरीजों के लिए ये दिवाली बेहद ख़ास और यादगार होगी.

(Report: R.K.Singh)

वर्षों बाद देखेंगे इस बार दिवाली की रंगीनियों को, 15 मोतियाबिंद रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन कर दी नई आँखें वर्षों बाद देखेंगे इस बार दिवाली की रंगीनियों को, 15 मोतियाबिंद रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन कर दी नई आँखें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.