आदर्श नगर वार्ड संख्या 7 निवासी डॉ ज्योति सिंह वेदी 'येशु' पुत्री गोपाल मुखिया को नई दिल्ली में हिंदी भवन में अखिलभारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, भारत द्वारा "हिंदी भारत माँ की सम्पूर्ण भाषा है" हिंदी साहित्य पर उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु साहित्य श्री का सम्मान दिया गया है.
डॉ. ज्योति सिंह वेदी 'येशु' (अध्यापिका) ने राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त करके मधेपुरा सहित समस्त बिहार को गौरवान्वित किया है. बताते चलें कि डॉ. ज्योति सिंह वेदी 'येशु' का लेखन के क्षेत्र में 18 वर्ष का अनुभव है और साहित्य के क्षेत्र में इन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं और इनकी कई रचनाएं भी कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं.
(नि. सं.)

No comments: