मधेपुरा में 5वें चरण में आज ग्वालपाड़ा में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न हो गया.
ग्वालपाड़ा में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था और आज कड़ी सुरक्षा के बीच 24 अक्तूबर को जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड स्थित 12 पंचायतों के कुल 335 पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई. यहाँ कुल लगभग 80 हजार मतदाता थे जिनमें से शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक़ 68.54% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से पुरुष प्रतिशत 59.83 जबकि महिला प्रतिशत 78.13 है. मतदान के लिए ग्वालपाड़ा प्रखंड में 149 मतदान केन्द्र बनाया गया था. जहाँ भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त थे.
5वें चरण में आज ग्वालपाड़ा में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2021
Rating:

No comments: