मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के टपरा टोला नारायणपुर की 13 वर्षीया लड़की चंपा कुमारी पिता डोमी शर्मा टपरा टोला सोमवार दिन के 1 बजे मुरलीगंज से पकिलपार जाने वाली सड़क के किनारे खेल रही थी.
खेल-खेल में लड़की सड़क और पकिलपार नहर किनारे बने बड़े गड्ढे में गिर गई. पास खेल रही लड़कियों ने चिल्लाना शुरू किया तो कुछ दूरी पर मवेशी चरा रहे चरवाहे ने दौड़ कर उसे निकालने का प्रयास किया. 15 मिनट के मशक्कत के बाद उसे ढूंढ कर निकाला गया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी.
पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं पंचनामा के उपरांत लाश को अंतः परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
सड़क के किनारे खेल रही बच्ची गिर गई गहरे गड्ढे में, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2021
Rating:
No comments: