नवनिर्वाचित मुखिया रौशन कुमार इंटर तक की पढ़ाई किए हैं। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने अपने पिता को पंचायत समिति का चुनाव लड़ने का आग्रह किया था, लेकिन वे चुनाव नहीं लड़े। इसके बाद से ही रौशन पंचायत की राजनीति में हिस्सा लेने लगे। वे कहते हैं कि पिछले तीन साल से वे सक्रिय रूप से पंचायत की राजनीति में भाग लेने लगे। इस बार वे चुनाव मैदान में आए और जनता ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया। रौशन ने बताया कि जनता की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।
बताते चलें कि जिले में इससे पहले मधेपुरा प्रखंड में साहूगढ़ 2 से इसी तरह 25 वर्षीय मुकेश कुमार ने वहाँ दिग्गजों को पछाड़कर जीत हासिल की थी।
No comments: