चौसा प्रखंड में 10वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए तैयारियाँ पूरी

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में 10वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी हो गई है. 


आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ  हो गई. प्रखंड निर्वाचन पधाधिकारी के तरफ से प्रखंड में सभी पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गाए हैं. वार्ड सदस्य व पंच सदस्य के लिए चार-चार काउंटर बनाए गए हैं. वहीं मुखिया के लिए एक, सरपंच के लिए एक, पंचायत समिति के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही प्रखंड के मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग लगाई गई है जहाँ नामांकन करने वाले अभियर्थी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को अंदर जाने की अनुमति है. जगह-जगह पुलिस बल भी मौजूद रही.
मालूम हो कि चौसा प्रखंड में कुल तेरह पंचायत में तेरह (13) मुखिया, तेरह (13) सरपंच, सतरह (17) पंचायत समिति सदस्य, एक सौ उनहत्तर (169) वार्ड सदस्य, एक सौ उनहत्तर (169) पंच सदस्य, दो जिला परिषद के लिए चुनाव होना है. जिस के लिए मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड में ही नामांकन होगा और जिला परिषद के लिए अनुमंडल में नामांकन किया जाएगा, जिसका अंतिम तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है.

पंचायत वार सीट इस प्रकार है :
रसलपुर धुरिया पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (2) दो, वार्ड सदस्य (16) सोलह, पंच सदस्य (16) सोलह, कुल मतदाता 9901.
पैन पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (2) दो, वार्ड सदस्य (15) पंद्रह, पंच सदस्य (15) पंद्रह, कुल मतदाता 8652.
घोषई पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (1) एक, वार्ड सदस्य (11) ग्यारह, पंच सदस्य (11) ग्यारह, कुल मतदाता 6494.
चिरौरी पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (1)एक, वार्ड सदस्य (10) दस, पंच सदस्य (10) दस, कुल मतदाता 5960.
फुलौत पश्चिमी पंचायत : मुखिया (1)एक, सरपंच (1)एक, पंचायत समिति सदस्य (1) एक, वार्ड सदस्य (11) ग्यारह, पंच सदस्य (11) ग्यारह , कुल मतदाता 6391.
फुलौत पूर्वी पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत पंचायत समिति सदस्य (1) एक, वार्ड सदस्य (11) ग्यारह, पंच सदस्य (11) ग्यारह, कुल मतदाता 6404.
मोरसंडा पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (1), वार्ड सदस्य(12) बारह, पंच सदस्य(12) बारह, कुल मतदाता 6236.
लौआलगान पश्चिमी पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (1), वार्ड सदस्य (13) तेरह, पंच सदस्य(13) तेरह, कुल मतदाता 8068.
लौआलगान पूर्वी पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (1), वार्ड सदस्य (14) चौदह, पंच सदस्य (14) चौदह, कुल मतदाता 8708.
चौसा पश्चिमी पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (1) एक, वार्ड सदस्य (12) बारह, पंच सदस्य (12) बारह, कुल मतदाता 7446.
चौसा पूर्वी पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (2)दो, वार्ड सदस्य (15) पंद्रह, पंच सदस्य (15) पंद्रह, कुल मतदाता 9674.
अरजपुर पश्चिमी पंचायत मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (1) एक, वार्ड सदस्य (14) चौदह, पंच सदस्य (14) चौदह, कुल मतदाता 8824.
अरजपुर पूर्वी पंचायत : मुखिया (1) एक, सरपंच (1) एक, पंचायत समिति सदस्य (2) दो, वार्ड सदस्य(15) पंद्रह, पंच सदस्य (15) पंद्रह, कुल मतदाता 7545 है. 


जिसमें आज पहला दिन पर्चा भरने वाले में मुखिया पद के लिए चौसा पश्चिमी से 2, घोषई से 2, मोरसंडा से 1, फुलौत पूर्वी 1, लौआलगान पश्चिमी 1. वहीं पंचायत समिति पद के लिए फुलौत पूर्वी से 1, मोरसंडा से 2, पैना 2, लौआलगान पूर्वी से 2. सरपंच पद के लिए मोरसंडा से 1, पैना 1, चिरौरी से 2, लौआलगान पूर्वी से 1, लौआलगान पश्चिमी से 1 नामांकन हुआ. वहीं वार्ड सदस्य फुलौत पूर्वी 4, चिरौरी 3, घोषई 4, मोरसंडा 5, पैना 5, रसलपुर धुरिया 6, फुलौत पश्चिमी 6, चौसा पश्चिम 12, लौआलगान पश्चिमी 17, अरजपुर पूर्वी 5, अराजपुर पश्चिमी 4, लौआलगान पूर्वी 6, चौसा पूर्वी से 5 पद पर नामांकन हुआ. वहीं पंच सदस्य के लिए चिरौरी से 3, घोषई 1, मोसन्द 1, फुलौत पूर्वी 1, रसलपुर धुरिया 1, फुलौत पश्चिमी 1, से नामांकन किया. 


नामांकन के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रीना कुमारी, अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रभारी थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार, घूम घूम कर जायजा लेते रहे.



चौसा प्रखंड में 10वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए तैयारियाँ पूरी चौसा प्रखंड में 10वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए तैयारियाँ पूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.