ट्रॉली बैग में 230 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवक

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलो पंचायत में 27 अक्टूबर की देर शाम पुलिस द्वारा गश्त एवं पंचायत चुनाव को लेकर सघन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में गम्हरिया और चामगढ़ के बीच में शाम के 7:00 बजे एक हीरो मोटरसाइकिल जिसका नंबर एच.आर. 26 ई.सी. 9424 था, जिस पर दो युवक सवार थे और बीच में एक बड़ी ट्रॉली वाली बैग पकड़े हुए थे. पुलिस पिकेट द्वारा रोक कर पूछताछ की गई और बैग खोलने के लिए कहा गया. जो कोडीन फास्फेट हाइड्रोक्लोराइड सिरप से भरा पड़ा था. तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर मुरलीगंज थाने ले जाया गया और पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम विवेक कुमार पिता गणेश यादव घर मधेपुरा वार्ड नंबर 02, वहीं दूसरे का नाम सतीश कुमार पिता जय नारायण यादव शंकरपुर मधेली वार्ड नंबर 12 बताया.  

मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैग से 230 बोतल 100 एमएल की लगभग 23 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त दवाई बरामद की गई है. दोनों के खिलाफ धारा 23 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.

ट्रॉली बैग में 230 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवक ट्रॉली बैग में 230 बोतल  प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.