मुख्य पार्षद चयन की तिथि की घोषणा नहीं करने के विरोध में पांचवे दिन थाली पीटो ताली बजाओ कार्यक्रम

मधेपुरा नगर परिषद पार्षद संघर्ष समिति द्वारा मुख्य पार्षद चयन की तिथि की घोषणा नहीं करने के विरोध में आंदोलन के पांचवे दिन थाली पीटो ताली बजाओ का कार्यक्रम कर बहरे गूंगे जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग को गांधीवादी परंपरा को अपनाते हुए समाहरणालय के गेट पर पार्षदों ने अपना आक्रोश प्रकट किया.


इस आंदोलन में शामिल पार्षद प्रतिनिधि एवं नागरिकों के साथ इसका नेतृत्व निर्मला देवी कर रही थी. साथ में पार्षद अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है. यहां निर्वाचित पार्षद के साथ जिला पदाधिकारी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना कर इस साजिश में कही न कही अपनी स्वीकृति प्रदान कर लोक तांत्रिक प्रक्रिया को नष्ट करने का षड्यंत्र रच रही है. 


मौके पर विनीता भारती, उषा देवी, सीमा देवी, कंचन कुमारी, अशोक यदुवंशी, सफीक आलम, अमोल साह, नारायण तांती, रतन देवी, कुमारी रूबी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मुन्ना, चंदन रजक, कुलानंद यादव, सुनील साह, प्रो. ललन कुमार, विजय पंडित, रुदल यादव, संजय राय, पूर्व पार्षद सह जिला ई रिक्शा संघ अध्यक्ष संदीप गुडडू, सदानंद पासवान, डाली देवी, गणेश दास, लक्ष्मण कुमार, सोनू यादव, समाज सेवी रविन्द्र यादव आदि उपस्तिथि थे.

मुख्य पार्षद चयन की तिथि की घोषणा नहीं करने के विरोध में पांचवे दिन थाली पीटो ताली बजाओ कार्यक्रम मुख्य पार्षद चयन की तिथि की घोषणा नहीं करने के विरोध में पांचवे दिन थाली पीटो ताली बजाओ कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.