मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के सोनबरसा पंचायत में भी कुछ ऐसा ही है. यहाँ एम्स, दिल्ली के चिकित्सक डॉ. रूपेश कुमार की धर्मपत्नी श्वेता निकी चुनावी मैदान में मुखिया पद के लिए उतरी हैं. कल जब उन्होंने अपना नामांकन किया तो बहुत सारे लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया. मधेपुरा टाइम्स ने प्रत्याशी एवं उनके डॉक्टर पति से जानना चाहा कि ये गाँव की राजनीति में आने का विचार मन में कैसे आया तो उनका कहना था कि वे जब भी अपने गाँव आते हैं तो यहाँ की दुर्दशा देखकर लगता है कि यहाँ के जनप्रतिनिधि कहीं न कहीं इसके लिए दोषी हैं. ऐसे में कोई ऐसा चुना जाय जिनके मन में सेवा भावना हो. इसे सेवा भावना से हम इस बार चुनावी मैदान में हैं. यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे योजनाओं को धरातल पर लाने के प्रयास में कहीं कोई कमी नहीं करेंगे. और क्या कहा उन्होंने सुनिए इस रिपोर्ट में....
मधेपुरा जिले में पंचायत चुनाव का शोर है और जिले भर के कई सीटों पर मुकाबला काफी रोचक बनता जा रहा है. इस बार मैदान में कई ऐसी सख्सियत हैं जिन्हें देखकर मतदाता हैरान भी हैं. अधिकांश का मानना है कि देश की राजनीति के सबसे छोटी इकाई पंचायत चुनाव में ऐसे लोगों का आना अनिवार्य भी है ताकि विकास जमीनी स्तर पर हो सके.
No comments: