शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए दूसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी

मधेपुरा में द्वतीय चरण के लिए आगामी 29 सितम्बर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके लिए आज पोलिग पार्टी की ज्वाइनिंग और डिस्पेच का कार्य भी सम्पन्न किया जा रहा है. 


मधेपुरा सदर प्रखंड के 17 पंचायत में दूसरे चरण की मतदान का कार्य संपन्न कर लिया गया है.  

बता दें कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अनुमंडल पदाधिकारी की माने तो हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किये गए हैं. करीब 64 बूथों को संवेदनशील बनाया गया है जहाँ सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं. आगामी 29 सितम्बर को होगी मतदान की प्रक्रिया लगभग 68 हजार मतदाता करेंगें मतदान. 

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए दूसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए दूसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.