डिजिटल इंडिया : उप डाकघर में शुरू हुई सीबीएस के तहत ऑनलाइन सेवा

 मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार स्थित उप डाकघरों में कोर बैंकिंग सर्विस (सीबीएस) के तहत ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ हो गया. 

डाक अधीक्षक राजीव रंजन, सहायक डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह, जगदेव मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ किया. संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक ने कहा कि इस सिस्टम के लागू होने से जनपद के सभी डाकघर अब पूरी तरह से हाईटेक होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की संकल्पना डिजिटल इंडिया को साकार किया जा रहा है. डाकघरों को सीबीएस से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता में है ताकि सभी कार्य पारदर्शी व समय से पूरे हों और जन सुविधा का भी अवसर विकसित हो. उन्होंने कहा कि इस सिस्टम द्वारा सभी प्रकार के लेनदेन के साथ-साथ सभी कर्मियों का डाटा अपडेट रहेगा, जिससे अभिलेखीय व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी. 

उन्होंने कहा कि यह सिस्टम आज से पूरी तरह क्रियांवित हो गई है. अब दोनों जनपदों के सभी डाकघरों का कार्य इस सिस्टम द्वारा संपादित होगा. उनका हर कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया से संचालित होगा. डाक अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में इस सिस्टम के प्रभावी नहीं होने से अभिलेखीय कार्यों में सुगमता कम रहती थी. जिससे लोगों का समय अधिक लगता था. अब इसके प्रभावी होने से जन सामान्य का समय भी बचेगा व कार्य भी पारदर्शी होगा. 

इसी के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित दर्पण योजना से डाकघर को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. इसके लिए हस्तचालित डिवाइस डाकघरों को उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर अपने उपभोक्ताओं को आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध कराएंगे. डाककर्मी इस योजना के तहत डोर-टू-डोर सेवा उपलब्ध कराएंगे. 

मौके पर राजकुमार पाठक, जीवन कुमार, उपडाकपाल योगेंद्र रजक, शाखा डाकपाल मनोज कुमार, निर्मल, कृत्यानंद, ब्रह्मदेव, किशोर यादव, सुरेंद्र, तपेश, विपिन, अनुपम, रंजीत, संपतलाल सहित सभी डाककर्मी मौजूद थे.

डिजिटल इंडिया : उप डाकघर में शुरू हुई सीबीएस के तहत ऑनलाइन सेवा डिजिटल इंडिया : उप डाकघर में शुरू हुई सीबीएस के तहत ऑनलाइन सेवा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.