महोत्सव का श्रीगणेश शोभा यात्रा से हुआ. शोभा यात्रा में रथ पर सवार श्री बलभद्र भगवान रूपी एक युवक विराजमान था. शोभा यात्रा सागर सदन परिसर से निकलकर शहर के कॉलेज चौक, पुरानी बाजार, थाना चौक, बस स्टैंड, सुभाष चौक, पूर्णिया गौला चौक, कर्पूरी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट, बी.पी. मंडल चौक होते हुए पुनः सागर सदन पहुंच कर समाप्त हुआ. शोभा यात्रा की अगुवाई दर्जनों बाइक सवार लोगों ने की. शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने श्री बलभद्र भगवान का जयकारा लगाया.
महोत्सव में श्री बलभद्र भगवान पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ. इस मौके पर वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच घंटो पूजा अर्चना हुई. जहां कलवार समाज की महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
समिति के अध्यक्ष सुधीर भगत, सचिव अनुज भगत, संघ के संजयोक संजय कुमार जयसवाल उर्फ बब्बू ने बताया कि कलवार समाज के कुलदेवता श्री बलभद्र भगवान सह सहस्त्रार्जुन भगवान का पूजन समारोह हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी आयोजन किया गया. समारोह कोशी प्रमंडल सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के अलावे पूर्णिया, भागलपुर, पटना, प्रदेश के अन्य जिले सहित पड़ोसी देश नेपाल से स्वजातीय लोगों ने भाग लिया. समारोह धूमधाम से मनाया गया. पूजा अर्चना के बाद महा प्रसाद का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा.
समारोह में अमित कुमार, आलोक चौधरी, अतुल आनंद भगत, अमर भगत, मंटू भगत, नवीन भगत, बिक्रम भगत, प्रीति जयसवाल, शान्ति देवी, साधना अनुज, सहित सैकड़ो लोग शोभा यात्रा सह समारोह में शामिल थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2021
Rating:


No comments: