आपके मदद की है जरूरत: तेरह वर्षीय बालक दो दिनों से लापता

सौरभ (फ़ाइल फोटो)
मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सुखासन गाँव के एक तेरह वर्षीय बालक सौरभ कुमार दो दिन पहले अचानक लापता हो गया.


लापता सौरभ के नाना विजेन्द्र प्रसाद यादव (से.नि. आर्मी) ने मधेपुरा सदर थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मेरा नाती सौरभ कुमार उम्र करीब 13 वर्ष रंग- गोरा, कद लगभग 04 फीट 2 इंच, शरीर से दुबला पतला, जींस और शर्ट पहने हुआ था, जो पिछले दो दिनों से गायब है. मेरा नाती लगभग एक महीने से टी.पी. कॉलेज के फील्ड के पास एक लॉज में रहता था. उसके लॉज मालिक का नाम अनमोल मंडल पिता- दुर्गा प्रसाद मंडल घर- दमहा, थाना- गम्हरिया, और उनका मोबाइल नं०- 9546490748 है.
मालूम हो कि सौरभ कुमार दिनांक- 12.08.2021 को दिन के 10 बजे से गायब है. अभी तक काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला है.
सौरभ के नाना ने मधेपुरा थानाध्यक्ष से गुहार लगाया है कि उनके नाती सौरभ कुमार को जल्द से जल्द खोजने की कृपा करें.

मधेपुरा टाइम्स अपने पाठकों से आग्रह करती है कि यदि इस बालक के बारे में कुछ भी पता चले तो कृपया इसकी सूचना मोबाइल नंबर 8540000712 या मधेपुरा टाइम्स के नंबर 8521018888 पर दें.


आपके मदद की है जरूरत: तेरह वर्षीय बालक दो दिनों से लापता आपके मदद की है जरूरत: तेरह वर्षीय बालक दो दिनों से लापता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.