प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया. परीक्षा फल काफी संतोषजनक रहा यद्यपि परीक्षा होने से छात्रों के अंक (स्कोर) और बढ़ सकते थे. पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा परिणाम तैयार किया गया. कठिन समय के बावजूद समस्त प्री-बोर्ड परीक्षाऐं समय पर आयोजित की गई और आशानुरूप नतीजे आये। प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने कहा कि जिन छात्रों और अभिभावकों को संतुष्टि नहीं है वो पुनः परीक्षा में बैठक अपना स्कोर सुधार कर सकते हहैं, सारे विकल्प खुले हैं.
सभी सफल छात्रों को बधाई व शुभकामनाएँ देते कहा कि सभी छात्र-छात्रा अपना आगे का लक्ष्य रखें और सपने पूरे करने हेतु दिन-रात कड़ी मेहनत करें. यह कोई अंतिम परीक्षा नहीं है. कैरियर निर्माण हेतु हमें विभिन्न परीक्षाओं से निरंतर गुजरना होता है, और सफलता या असफलता जिन्दगी का अनिवार्य हिस्सा है, इसे आनंदित होकर अनुभव प्राप्त करें। सभी छात्र 11 वीं में नामांकन लेकर आगे की पढ़ाई जारी करें और कड़ी मेहनत व लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त करें।
स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले:
1. आयुषी आनंद - 94.2
2. अनुज कुमार - 94.2
3. सुयष - 93.4
4. कोमल कुमारी - 93.2
5. नेहा कुमारी - 92.4
6. नयैंसी सेजल- 91.4
7. सौरव कुमार - 92.2
8. पलक राज - 92.2
10. आदर्श राज - 92.4
11.शिवांष रोशन - 92.8
12. कशिश केडिया- 91.4
13. अभिषेक कुमार - 91.2
(नि. सं.)
No comments: