ग्रमीण गंगेश कुमार, अरुण यादव, मुन्ना यादव, राहुल यादव, गोपाल कुमार, लड्डू पासवान, लुखो पासवान समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि हम लोगों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. हल्की बारिश होने पर भी जलजमाव की समस्या से हम लोगों को जूझना पड़ता है. इस के लिए कई बार वार्ड सदस्य तथा मुखिया प्रतिनिधि को अवगत कराया गया, साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक हमारे तकलीफ का निवारण नहीं हुआ.
जब कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत गली नाली योजना में नाला निर्माण तथा गली ढलाई निर्माण कराने का प्रावधान है. अगर इस योजना के तहत नाली तथा गली का निर्माण किया जाता तो हमारी समस्या का समाधान हो जाता लेकिन यह योजना सिर्फ कागजी योजना बन कर रहा गया है. जिस की वजह से हम लोगों की जिंदगी नारकीय बनी हुई है. अब देखते हैं कब तक हमारी समस्या का समाधान होता है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2021
Rating:


No comments: