जनता दरबार को लेकर सुबह से पक्ष और विपक्ष की ओर से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. 11:30 बजे जनता दरबार शुरू हुआ. सूची के तहत मामले की समस्या को बारी-बारी से अवलोकन किया गया.
मालूम हो कि सीओ ने पहली बार एक ऐसी व्यवस्था की जिसमें जनता दरबार आने वाले पीड़ित की सूची बजाप्ता सूचना पट्ट पर लगायी गयी. उसी सूची के अनुसार नंबर से पुकार के बाद पक्ष और विपक्ष को अपनी समस्या रखने का प्रबंध किया गया.
सीओ ने बताया कि 12 मामले आये थे जिसमें सभी की सुनवाई की गयी और तीन मामले का निष्पादन किया है. जनता दरबार में कुछ ऐसे मामले जो मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण उच्चाधिकारी के जनता दरबार में जाने की सलाह देते हुए मामले को बंद कर दिया गया लेकिन कुछ मामले में पक्ष और विपक्ष के पास साक्ष्य के अभाव में मामले को साक्ष्य के साथ अगले जनता दरबार में आने का आदेश दिया गया है.
जनता दरबार को लेकर पूरे दिन थाना में गहमागहमी का माहौल बना रहा. जनता दरबार में सीओ, थानाध्यक्ष, सीआईए ललन कुमार, संजीव कुमार मौजूद थे.

No comments: