बाढ़ के पानी में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत स्थित गौंछी वार्ड नंबर 11 में शनिवार की संध्या लगभग 5:00 बजे बाढ़ के पानी में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. 


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय के लिए बाढ़ के समय में बनाए गए बांस बल्ली के कच्चे शौचालय पर से एक युवक का पैर फिसल गया जिससे वह बाढ के गहरे पानी में चला गया. उसे गिरते देख स्थानीय लोग पानी में कूदे लेकिन जब तक उसे पानी से निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी.


 ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक स्वर्गीय कुलानंद यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव के रूप में पहचान की गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया में जुट गए थे. वही इस बावत अंचलाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद जो सरकारी सहायता होगी वह दी जाएगी ।

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

बाढ़ के पानी में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.