भर्राही ओपी एसआई विन्देश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि उनको इसकी जानकारी 09 बजे मिली. उन्होंने कहा कि जब वे घटना स्थल पर गए तो युवक की लाश रेलवे पटरी पर क्षत विक्षत पड़ा हुआ था. धड़ दो भाग में बंटा था. युवक देखने से मंद बुद्धि प्रतीत होता है. युवक इस भीषण गर्मी में फुलपैंट के अंदर ट्राउजर भी पहना था, कमीज भी पहना था. कोई सबूत उसका अबतक नहीं मिल सका है. काफी देर तक रेलवे पटरी पर रहने दिया. भर्राही, मानिकपुर, गोसाइटोला और आसपास के लोगों की काफी भीड़ लग गई लेकिन कोई शिनाख्त नहीं कर सका.
एसआई विन्देश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. रेलवे विभाग ने शव लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद भर्राही पुलिस ने अपना धर्म निभाया और अपनी ड्यूटी समझ कर युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

No comments: