मौके पर ही ग्रामीणों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार अपराधी को घेर लिया. इतने में लूट के शिकार हुए युवक अन्य युवक के साथ अपराधी के भागने की दिशा में पीछा करते हुए उक्त स्थल पर पहुँच गए और अपराधी को पहचान गए. एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके से एक अपराधी सहित लूटे गए एक कैमरा और अपराध में उपयोग किये गए एक मोटरसाइकिल को बरामद कर थाना ले जाया गया. सनोज कुमार के आवेदन पर 6 अपराधी के खिलाफ नामजद कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त निसिहरपुर निवासी मो. दिलदार को जेल भेज दिया गया है.
वहीं लूटे गए ग्लैमर मोटरसाइकिल और एक कैमरा को बरामद कर लिया गया है और लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. वहीं राजकिशोर मंडल थाना अध्यक्ष शंकरपुर, ने कहा कि नामजद अपराधी की गिरफ्तारी व सामान बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी जारी है.

No comments: