मौके पर क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से थानाध्यक्ष ने अपील की कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें, ताकि किसी प्रकार का सामाजिक सद्भाव नहीं बिगड़े और शांति भंग न हो. अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि कोविड-प्रोटोकॉल समाप्त नहीं हुआ है. अभी कोरोना वाइरस का प्रकोप थोड़ा सा कम हुआ है कि लोग बिना मास्क कि घूमना शुरू कर दिए हैं जो काफी खतरनाक हो सकता है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान या आयोजन को अभी अनुमति नहीं दी गई है. यह 6 अगस्त तक लागू है, लोग अपने घरों में रहकर शांतिपूर्वक पर्व मनाएं तथा बकरीद की सभी को हमारी शुभकामनाएं हैं.
वहीं एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह कोविड-19 के प्रोटोकॉल जो सरकार द्वारा निर्देशित है उनके अनुसार ही बकरीद मनाई जाए. भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद मनाए. अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. पंचायत प्रतिनिधियों से शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की.
मौके पर वार्ड पार्षद मनोज यादव, मनोज कुमार मंडल, विकास झा, संजय सिंह, पवन कुमार यादव, अमित बिहारी, बृजेश यादव, उपेंद्र आनंद, नितेश निराला, मो. मुमताज, मो. इकबाल, पवन चौधरी, दयानंद शर्मा, मो. अताउल, संजय सिंह वार्ड सदस्य दिग्घी, महेंद्र साह, संजय मंडल, सिकंदर मंडल, मो. आलम, मो. निजामुद्दीन, गजेंद्र पासवान, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, अनुपम सिंह, बेचू सिंह, मो. रब्बान, मो. नईम, जगदीश साह आदि मौजूद थे.
No comments: