उन्होंने आगे बताया कि ग्राहकों द्वारा ठीक करने दिया गया समान भी ग्राहकों को वापस नहीं कर पा रहे हैं जिससे ग्राहक भी मरने-मारने पर उतारू हैं । दूसरी तरफ पीएचईडी के सामने अमोद वर्मा के यहाँ मोबाइल और छड़ का बलिया चोरों ने चोरी कर ली। लगातार हो रही चोरी की घटना से सिंहेश्वर वासी सहमे हुए हैं। दुर्गा चौक के आसपास हो रही चोरी से परेशान लोगों ने रात्रि पहरा शुरू कर दिया जिसके बाद जून को पीएचईडी के लेखापाल के घर में भी तब चोरी हुई थी जब वे शादी में शामिल होने बेगुसराय गए थे । वहीँ पीएचईडी के गार्ड दिनेश कुमार के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
कुल मिलाकर यहाँ चोर मस्त और पुलिस-पब्लिक पस्त दिखाई रही है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 28, 2021
Rating:


No comments: