मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. दुर्गा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन बाइक और दुर्गा चौक के पीछे नशेड़ियों की शरण स्थली बांसवाड़ा से एक बाइक को पकड़ा. जिसके साथ 5 युवक को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है.
जिसमें एक बाइक बजाज 125 सीसी की बिना नंबर की डिस्कवर है, एक उजले रंग की अपाची है. वहीं एक बिना नंबर के काले रंग की बाइक है. एक बाइक पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में दोनों तरफ बीआर 43 Q 0614 नंबर की स्पलेंडर प्लस बाइक है. जिसको पकड़ कर थाना लाया गया.
उक्त मामले में 5 लड़कों से पूछताछ और बाइक की जांच पड़ताल की जा रही है.
No comments: