मालूम हो कि छह महीने पूर्व मधेली निवासी पंसस व प्रभारी एच.एम. रामकुमार यादव की गांव में ही गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गुड्डू यादव सहित अन्य कई लोगों पर केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की टीम का गठन किया था. एसटीएफ पटना की टीम व शंकरपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कवियाही गांव के बीरबल यादव के घर से गिरफ्तार किया.
इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी के ऊपर कई थाना में केस दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी में रायभीर निवासी गुड्डू यादव, गिदराही निवासी नितीश कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के आलोक कुमार शामिल है. मालूम हो कि करीब एक महीने पूर्व रायभीर निवासी गुड्डू यादव के घर में कोर्ट के निर्देश पर शंकरपुर थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती भी किया था.
No comments: