सब्जी दुकानदार श्याम सुंदर मेहता, अजय मेहता, सुदामा देवी, प्रदीप मेहता, नागो मेहता आदि ने बताया कि बारिश के वजह से दुकान बंद कर सब्जी उठाकर घर ले जाने की तैयारी कर रहे थे । इसी दौरान कुमारखंड थाने के जमादार ज्योतिष प्रसाद भगत पुलिस फोर्स के साथ टिकुलिया बाजार स्थित सब्जी बाज़ार में पहुंचे। सभी दुकानदार दुकान का सामान उठा ही रहे थे। इसी दौरान कुमारखंड थाना के पुलिस कर्मी ने दुकानदार पर लाठी चार्ज कर दिया। जिससे श्याम सुंदर मेहता, अजय मेहता का हाथ जख्मी हो गया। पुलिस के डंडे से महिला दुकानदार सुदामा देवी भी घायल हो गई। लाठी चार्ज की वजह से सभी दुकानदार आक्रोशित हो गया। दुकानदार और पुलिस के बीच -नोक झोंक तक की नौबत आ गई । पुलिस ने समय की नजाकत को भांपते हुए टिकुलिया बाजार से निकल गए। फिर क्या था आक्रोशित दुकानदार व स्थानीय लोग ने पुलिस के गलत रवैया की वजह से टिकुलिया बाजार स्थित स्टेट हाईवे 91 को जाम कर पुलिस की कार्यशैली का जमकर कर विरोध किया। बाजार मालिक सुनील मेहता, फूलो मेहता आदि ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सियावर मंडल से फोन से बात दिया।थानाध्यक्ष के आश्वासन पर स्थानीय लोगों ने दुकानदार को समझा- बुझाकर रोड जाम समाप्त कराया। रोड जाम आधे घंटे तक रहा। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने कहा कि दुकानदार और पुलिस के बीच हल्की नोक झोंक हुई है। आक्रोशित दुकानदार को समझा- बुझाकर रोड जाम समाप्त करवा दिया गया है।

No comments: