विभागीय निदेश के आलोक में मधेपुरा जिलान्तर्गत सभी आँगनबाड़ी सेविका /सहायिका अपने-अपने क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं के साथ टीम बनाकर डोर-टू-डोर सर्वे कर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जानी है. इसके लिए सिविल सर्जन, मधेपुरा को आदेश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में 02-02 मोबाइल टीम का गठन करेंगे, जिसमें ए.एन.एम. / आयुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रहेगी. वहीं जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय, मधेपुरा कार्यालय वेश्म में NETRA APP लांच किया गया है.
सिविल सर्जन, मधेपुरा एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस., मधेपुरा को पंचायत स्तर पर सभी आँगनबाड़ी सेविका सहायिका / आशा कार्यकर्त्ता के साथ टीम गठित कर NETRA APP के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम हेतु सभी सेविका/सहायिका / आशा कार्यकर्त्ता डोर-टू-डोर सर्वे कर सर्वे प्रतिवेदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे तथा सर्वे प्रतिवेदन सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी / प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को समर्पित करेंगे, जिसके आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से गठित मोबाइल टीम को सूचना उपलब्ध कराते हुए निदेशित करेंगे कि प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र में जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों का तापमान / ऑक्सीजन लेवल की जांच कर जांच प्रतिवेदन तत्क्षण समर्पित करेंगे.
नेत्र एप्प का नियमित रूप से अनुश्रवण /पर्यवेक्षण हेतु अजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, मधेपुरा को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जिसके सहयोग हेतु आई.टी. मैनेजर, मधेपुरा की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो वांछित डाटा प्राप्त कर NETRA APP में प्रविष्ट करवाएंगे. उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यों के अनुश्रवण हेतु वरीय पदाधिकारी के रूप में बंदोबस्त पदाधिकारी, मधेपुरा को प्राधिकृत किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन उक्त कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

No comments: