एसडीएम उदाकिशुनगंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रहे चिकित्सकों के टीम से कोरोना महामारी का आंकड़ा लिया एवं चिकित्सकों का हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि इस विषम परिस्थिति में आपका योगदान सराहनीय है. आप लोग जब भी करोना जाँच करें तो पीपीई किट पहन कर जांच करें क्योंकि आपको भी सुरक्षित रहना है. वहीं निरीक्षण के उपरांत एसडीएम उदाकिशुनगंज ने बताया कि आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव आया है. जिसको लेकर भी स्थल निरीक्षण किया जा रहा है.
आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर पर्याप्त स्थल है जिसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट में पंचायत समिति का फंड भी उपयोग किया जाएगा. जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया है. जल्द ही आपके आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सीजन प्लांट होगा. ऐसा हम लोगों का प्रयास चल रहा है.
वहीं इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार एवं चिकित्सीय दलों ने आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास रहने वाले परिवारों के द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की. अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष, डॉक्टर ए.के. मिलन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक नाजिर हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: