कोरोना से महाजंग में प्रांगण रंगमंच की मुहिम बचा रही है जिंदगियाँ

मधेपुरा का प्रांगण रंगमंच अब किसी परिचय का मुहताज नहीं है. कोरोना की जंग में अपनी सक्रीय भागीदारी से नेशनल मीडिया तक में स्थान बनाकर जिले के सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच की पूरी टीम दिन-रात अथक मेहनत, समर्पण और लगन के साथ दायित्व निर्वहन में जुटी है. आलम यह है कि प्रांगण रंगमंच से जुड़े दर्जनों युवा एवं युवती लगातार जरूरतमंदों की सेवा के साथ-साथ जागरूक भी कर रहे हैं. ऑक्सीजन, बेड, दवा इत्यादि की आपूर्ति बढ़-चढ़कर की जा रही है. 

प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय परमार की अध्यक्षता में लगातार संस्था द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, सचिव अमित आनंद, संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी एवं शिवानी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीत साना एवं दिलखुश कुमार, मीडिया प्रभारी- गरिमा उर्विशा, सोशल मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, खेल प्रभारी अभिषेक सोनी, सहित संस्था के सदस्य शशिभूषण कुमार, विक्की विनायक, अक्षय कुमार, नीरज कुमार निर्जल, संतोष राजा, विद्यांशु कुमार, शिवांगी गुप्ता, खुशबू आजाद, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, सारंग तनय, कविता पूनम, शैब्यम शशि, अब्यम ओनू, लीजा, अन्नू, रक्षा, नेहा भगत, बिपत बिहारी, मनोहर कुमार, सावन गुरु, तनुजा सोनी, प्रियांशु, शंकर, चिंटू सहित अन्य सभी शुभचिंतकों का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है.

(नि. सं.)

कोरोना से महाजंग में प्रांगण रंगमंच की मुहिम बचा रही है जिंदगियाँ कोरोना से महाजंग में प्रांगण रंगमंच की मुहिम बचा रही है जिंदगियाँ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.