प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय परमार की अध्यक्षता में लगातार संस्था द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, सचिव अमित आनंद, संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी एवं शिवानी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीत साना एवं दिलखुश कुमार, मीडिया प्रभारी- गरिमा उर्विशा, सोशल मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, खेल प्रभारी अभिषेक सोनी, सहित संस्था के सदस्य शशिभूषण कुमार, विक्की विनायक, अक्षय कुमार, नीरज कुमार निर्जल, संतोष राजा, विद्यांशु कुमार, शिवांगी गुप्ता, खुशबू आजाद, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, सारंग तनय, कविता पूनम, शैब्यम शशि, अब्यम ओनू, लीजा, अन्नू, रक्षा, नेहा भगत, बिपत बिहारी, मनोहर कुमार, सावन गुरु, तनुजा सोनी, प्रियांशु, शंकर, चिंटू सहित अन्य सभी शुभचिंतकों का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है.
(नि. सं.)

No comments: