कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल अनल ने कहा कि जब इस वैश्विक महामारी में पूरे देश के नेता अपने घरों में दुबके थे वहीं एकमात्र हारा हुआ पप्पू यादव जी अपनी जान की परवाह किए बिना गरीब असहाय लोगों को दवा, ऑक्सीजन, खाना, बेड मुहैया करा रहे थे एवं सत्ता में बैठे चोर बेईमान, मक्कार नेताओं की पोल खोलकर सरकार की विफलता को उजागर कर रहे थे. गरीब की मदद और चोरों को उजागर करने से आहत होकर कुंभकर्णी नीतीश कुमार ने 32 साल पुराना फ़र्जी केस खोलकर जनसेवक पप्पू यादव को सलाखों के अंदर पहुंचा दिया.
मौके पर वरिष्ठ नेता अजीर बिहारी एवं युवा अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव ने कहा कि बदले की राजनीति के तहत, बीजेपी के इशारे पर नीतीश सरकार ने हमलोगों के नेता पप्पू यादव जी को गिरफ्तार किया जिसे पूरा बिहार और देश की जनता देख रही है. मौके पर छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार पक्ष और विपक्ष एक साथ मिलकर एम्बुलेंस चोर और सरकारी तंत्र की विफलता को बचा रही है जो दुर्भाग्य है.
मौके पर कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, भानु प्रताप, नगर अध्यक्ष युवा रंजन, सामंत यादव, महिला परिषद कला क्रांति, प्रखंड अध्यक्ष सतीश यादव, राजू कुमार मन्नू, रामप्रवेश यादव, दीपक यादव, मिथुन यादव, अविनाश सिंह, सुशील कुमार, मो. सलाम, मो. इरफान, बुलबुल यादव, अजय यादव, आर्या रौशन, अनुज आर्या, प्रवीन यदुवंशी, विवेक यादव, ओंकार नाथ, मुकेश चौधरी, दिलीप सम्राट, वरुण यादव, मनीष कुमार, देवाशीष यादव, पंकज कुमार, देवराज यादव, संतोष कुमार, दीपक कुमार, गबन कुमार, संतोष यादव, सुमन यादव, अम्बर यादव, पुलेन यादव, नरेश कुमार, चंदन यादव, श्यामल किशोर, अमित कुमार, कृष्णदेव कुमार किरण, अमरेंद्र कुमार, मो. कुदुश, जयजय राम यादव, अरेन यादव, बेचन यादव, सिकेन कुमार, सूरज कुमार, नवीन कुमार, सोनू, विकास, अमलेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
(ए.सं.)

No comments: