ज्ञात हो कि सभी विद्यालय लगभग डेढ़ साल से बंद है, ऐसी स्थिति में विद्यालय कर्मियों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसी परिस्थिति में सामाजिक सहयोगात्मक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए सोसायटी अध्यक्ष के नेतृत्व में विद्यालय कर्मियों एवं अन्य जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण (चावल, दाल, चीनी, खाद्य तेल) दो महीने का प्रति व्यक्ति किया गया.
मौके पर उपस्थित विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार ने कहा कि हर सामाजिक संगठन इस विपदा की घड़ी में निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा कर रहे हैं, ताकि मानव जीवन को बचाया जा सके. हर व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेवारी है कि मानवता के अस्तित्व को बचाने हेतु यथासंभव प्रयास जारी रहे, आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द और सहयोगात्मक भाव से मानव सेवा से हमारा जीवन सफल एवं धन्य होता है.
इस अवसर पर सचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व के लॉकडाउन में भी मास्क, सेनिटाइजर व राशन वितरित किया गया था. वहीं प्राचार्या डा० बन्दना कुमारी ने इस सहयोग के लिए सोसायटी को धन्यवाद ज्ञापन किया.
(नि.सं.)
No comments: