सिंहेश्वर में आज 19 कोरोना संक्रमित, 179 युवाओं को वैक्सीन

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर सीएचसी में किये गए कोरोना जांच में शनिवार को 19 व्याक्ति कोरोना संक्रमित मिले. मिली जानकारी के अनुसार 25 लोगों का ट्र-नट और 75 लोगों का आरटीपीसीआर जांच का सेंपल जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जिसमें 13 मई को भेजे गये सैंपल में 4 लोग संक्रमित मिले. जिसमें एक महिला की मृत्यु भी हो गई और सिंहेश्वर वार्ड 11 से 2, गौरीपुर वार्ड 10 से 1 व्याक्ति संक्रमित मिले. 

जबकि सीएचसी सिंहेश्वर में 217 लोगों का एंटीजेन किट से जांच किया गया. इस दौरान एंटीजेन जांच में 15 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. जिसमें लालपुर वार्ड नंबर 13 से 5, और वार्ड नं० 7 से 2 तथा वार्ड नं० 9, 12 से 1-1 लोग संक्रमित मिले. जबकि बैहरी वार्ड नंबर 2, भवानीपुर वार्ड नंबर 4, गौरीपुर वार्ड नंबर 1 से 1-1 तथा सिंहेश्वर वार्ड नंबर 1, 5 और पुलिस लाईन सिंहेश्वर से एक महिला संक्रमित पायी गई.

वही सीएचसी सिंहेश्वर में शनिवार को 45 वर्ष से ऊपर के 50 लोगों को वैक्सीन दिया गया. वहीं युवाओं को वैक्सीन प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में दिया गया. जहाँ 179 युवाओं को वैक्सीन दिया गया.

सिंहेश्वर में आज 19 कोरोना संक्रमित, 179 युवाओं को वैक्सीन सिंहेश्वर में आज 19 कोरोना संक्रमित, 179 युवाओं को वैक्सीन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.